पीड़ित महिलाओ ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित महिलाओ ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

बलिया (संजय कुमार तिवारी ): उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आई महिलाओं ने जिला अधिकारी को पत्रक सौंपा। और पत्रक के माध्यम से अपनी पीड़ा बताई। वही पीड़ित महिलाओं ने बताया कि सरकार कह रही हैं कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की बात करती हैं लेकिन ऐसा नही हैं जनपद में 15 से 20 महिलाएं ऐसी हैं जिनको ससुराल पक्ष के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद उनको घर से बेघर कर दिया गया है। यह महिलाएं अपने मायके में रहकर किसी तरह जीवन यापन कर रही हैं पति के द्वारा मारापीटा जाता हैं

Advertisements
SHYAM JWELLERS

और पति मुझे ऐसा मारा की मेरा कान का पर्दा फट गया है जिससे सिर में सूजन हो गया है डॉक्टर आपरेशन के लिए बोला हैं लेकिन पैसा नही की मैं अपने कान का ऑपरेशन करा सकूँ।पीड़ित महिलाओं ने बताया दहेज उत्पीड़न और तलाक जैसे मामले कोर्ट में विचाराधीन है और मामला कोर्ट में चलने के बाद मुआवजे की राशि नहीं मिलने की वजह से हम लोग बाल बच्चों को पढ़ाने में काफी कठिनाई हो रही हैं। जिससे हम लोग आज जिला अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर पत्रक दिया है । कि हम लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिले।
बाइट- सुनीता सिंह पीड़ित महिला।
बाइट- राजकुमारी सिंह पीड़ित महिला।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999