कराटे कैम्प, डान बेल्ट एवं कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट संपन्न

बिहारशरीफ(राकेश नालंदा): स्थानीय नालंदा हेल्थ क्लब में गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के तत्वावधान में कराटे कैम्प, डान बेल्ट, एवं कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट संपन्न किया गया। कार्यक्रम क्योशी संजय खड्गी के देख रेख में संपन्न हुआ। उक्त कराटे कैम्प, डान बेल्ट, एवं कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में बिहारशरीफ स्थित नालंदा हेल्थ क्लब में क्योशी संजय खड्गी से प्रशिक्षण ले रहे 30 खिलाड़ियाँ, सेन्सई सोजल खड्गी से प्रशिक्षण ले रहे 3 खिलाड़ी, सेन्सई भीम कुमार से प्रशिक्षण ले रहे 1 खिलाड़ी, धनेश्वर घाट स्थित आकाश विद्या पीठ स्कूल में सेन्सई भीम से प्रशिक्षण ले रहे 13 खिलाडियाँ के अलावा हरनौत में सेन्सई मंजुल कुमार से प्रशिक्षण ले रहे 6 खिलाड़ीयाँ समेत कुल 53खिलाड़ियाँ शामिल थे। कराटे कैम्प, डान बेल्ट, एवं कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में क्योशी संजय खड्गी ने खिलाड़ियों को कराटे का विभिन्न टेक्नीकों को बारीकी से जांच किया और साथ ही बिस्तार से बताया। गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के अध्यक्ष क्योशी संजय खड्गी ने बताया कि खिलाडियों के चौमुखी विकास एवं मनोबल बढ़ाने के लिए हमारे संघ इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर कराते ही रहते है। बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी को ढेर सारा बधाई एवं आशीर्वाद के साथ अगले बेल्ट के लिए प्रमोशन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नालंदा गोल्डन फिस्ट कराटे संघ के सह – प्रशिक्षक रेन्शी शीतल खडगी, सेन्सई भीम कुमार, सेन्सई सोजल खड्गी एवं हरनौट ब्लॉक के प्रशिक्षक सेंसई मंजुल कुमार के काफी योगदान रहा। ब्लैक बेल्ट परीक्षा में सफल होने वाले खिलाडियों की सूची:अभया रानी, दिव्या  चित्रांशी, अंजलि कुमारी, सयीदा मोहम्मद, ज्योति वर्मा, अभिनव राज,  अमन राज, माधव आनंद। ब्लू बेल्ट परीक्षा में सफल होने वाले खिलाड़ियों की सूची:प्रिया कुमारी, अदिती राज, अभय राज, अंशिका, लक्ष, कृष्ण राज, आयुष कुमार। ग्रीन बेल्ट परीक्षा में सफल होने वाले खिलाडियों की सूची:सूरज सुमन, सक्षम कुमार आयुष राज सुमन, निर्णय राज अपर्णा सिन्हा, सिंधु सिन्हा, संध्या सिन्हा, राज नंदनी, अभिजीत आनंद।
ऑरेंज बेल्ट परीक्षा में सफल होने वाले खिलाडियों की सूची आस्था रानी, उज्मा हसन, श्रेयशी सिद्धि, सृष्टि सिंह, सान्वी कुमारी, आकृति कुमारी, शम्भवी कुमारी, संस्कार कुमार, एम.डी. जरार, जारा ईजाद, अंशिका सागर, सुमन सौरभ, आर्यन सुमन, अभिषेक सिन्हा, चंदन कुमार, पीयूष कुमार, अदिती कुमारी, सुमेधा कुमारी, रिद्धि।येलो बेल्ट परीक्षा में सफल होने वालेखिलाडियों की सूची मेहर नाज, ईशा नगमा सिफत उज्मा, आरव आर्यन, ईशान शेखर, ईशीता शेखर, पीयूष राज, आर्यन राज, मोहित राज सिन्हा, विराट कुमार।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999