रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा शिक्षको को सहयोग राशि व तिलकुट वितरण किया।
पटना(खौफ 24): मकर संक्रांति पर रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा चल रहे निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले रुद्र शक्ति सेना स्कूल के शिक्षको की रुद्र शक्ति सेना संस्था के मुख्य कार्यालय मे बैठक रखी गई जिसमें सभी शिक्षको को स्कूल के नए नियमों की जानकारी एवं स्कूल मे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र/छात्राओं को और भी बेहतर शिक्षा देने हेतु विचार किया गया, वहीं, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आशु गुप्ता ने समस्त शिक्षको का मनोबल बढ़ाने एवं अच्छी शिक्षा छात्रों को देने हेतु मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर सभी शिक्षको को सहयोग राशि एवं तिलकुट वितरण कर स्कूल की समस्त नई जानकारियां साँझा की इस बैठक मे संस्था के कई उच्च स्तरीय अधिकारी सामिल रहे।