शाहनहर विभाग का उपमंडल कार्यलय ठाकुरद्वारा बना पशुयों का चारागाह

इंदौरा(गगन लागोत्रा): प्रदेश की सबसे बड़ी शाहनहर सिंचाई परियोजना आए दिन सुर्खियों में रहती है।कभी यह किसानों को समय पर पानी न देना तो कहीं डिमांड न देने पर पानी छोड़ देना तो कभी पक्की हुई फ़सलो में पानी छोड़कर समाचारों पत्रों में आए दिन मामले पढ़े जाना इस विभाग के लिए एक आम बात हो गई है। अब ताजा मामला ओर सामने आया है। ठाकुरद्वारा में शाहनहर विभाग का उपमंडल है और इस कार्यलय में सहायक अभियंता व कनिष्ट अभियंताओ सहित अन्य स्टाफ तैनात है।अब कार्यलय में तैनात अधिकारियों की लापरवाही के कार्यलय में ड्यूटी देने बाले बेलदारों ने कार्यलय को एक पशु चारागाह में बदल कर रख दिया है। इस कार्यलय में दिन ओर रात को चौकीदार तैनात है।

इन कर्मचारियों की संहमति से ही एसडीओ कार्यलय के दरवाजे के बिल्कुल सामने व स्टाफ के बनाए गए फैमली कबाटरो के प्रांगण में खुंड्डे को गाड़कर ओर लंबी लंबी राशियों से पशुयों को बाँधकर काफी दिनों से पूरा पूरा दिन चराया जा रहा है। स्थानीय जनता ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज तक नहरों की तो साफ सफाई की नही गई है और अब इन कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति वफादार न होने के चलते दफ्तर में तैनात कर्मचारियों के सामने ओर ड्यूटी के दौरान लोगों द्वारा एसडीओ कार्यलय को पशुयों की चरान के लिए प्रयोग किया जा रहा है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

कल शाम 7 बजे भी कार्यलय का मुख्य गेट वाहर से भी व अंदर से भी बंद था और कोई भी चौकीदार मौके पर ड्यूटी पर तैनात न था और सहायक अभियंता के दफ्तर के बाहर पशु चर रहे थे।अब देखना है कि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी डयूटी के दौरान कोताही बरतने बाले ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है

इस संबंध में जब शाहनहर विभाग के एसडीओ संजय भरद्वाज से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन ही नही उठाया

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999