
मुख्यद्वार को बंद कर परिसर में हंगामा किया नारे बाजी और जत्थेदार का पुतला फूका
पटनासिटी(खौफ 24): अमृतसर अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा दिया गया हुकुमनामा के बाद पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर में धार्मिक संगठन से जुड़े सिख समुदाय और संगत के लोगो ने तख्त हरिमंदिर का मुख्यद्वार को बंद कर परिसर में हंगामा किया। साथ ही अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ नारे बाजी और जत्थेदार का पुतला फूंककर विरोध जताया। आक्रोशित सिख संगत के लोगो ने अकाल तख्त के जत्थेदार का हुकुमनामा को मानने से इंकार किया।
सिख संगत के लोगो का कहना था की राजनीति प्रेरित होकर अकाल तख्त के जत्थेदार ने गलत फैसला लिया है और पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर के छवि को खराब करने की साजिश की है। पटना साहिब के सिख संगत के लोग अकाल तख्त के जत्थेदार पर गलत फैसला लेते हुए हुकुमनामा जारी किया है ,जिसे पटना साहिब गुरुद्वारा सेवादारों और संगतों के लोग ने हुकुमनामा का वहिस्कार किया है। वही तख्त श्री हरिमंदिर में हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह संगत के लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया । वही स्थित तनावपूर्ण होता देख परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।