विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण अध्यक्ष अमित कुमार

बिहार(खौफ 24): सरकार जहां शिक्षा को लेकर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ,लेकिन धरातल पे सरकारी विद्यालयों में इसका पालन हो रहा है ,या नहीं।वही संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही क्षेत्र में घूम घूम कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं।

वही आज मंगलवार को कई सरकारी विद्यालयों एवम् आंगनवाड़ी केंद्र में निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष अमित कुमार ने भारी अनियमितता पाई , कहीं शिक्षक गायब तो कही आंगनबाड़ी सेविका एवम सहायिका नदारद ,जब विद्यालय में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिका से अध्यक्ष अमित कुमार ने पूछा तो तरह-तरह के बहाने बनाते दिखे रजिस्टर में साइन है

लेकिन शिक्षक की उपस्थिति विद्यालय में नहीं है।और बच्चे की उपस्थिति भी विद्यालय में बहुत कम मात्रा में थी, लेकिन बच्चों की शिक्षकों के द्वारा अटेंडेंस दर्ज कर दिया गया था। वही अध्यक्ष अमित कुमार ने जब ग्रामीणों से भी पूछताछ की तो ग्रामीण भी स्कूल की स्थिति के बारे में अवगत कराया की शिक्षा व्यवस्था बहुत ही खराब है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

विद्यालयों में न शिक्षक आते हैं न ही ढंग से मध्यान भोजन बच्चो को मिलता है ,उन्होंने बताया की निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय हंडेर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहगी मे मध्यान भोजन पंजी भी विद्यालय से गायब मिला कुल मिलाकर अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा की शिक्षा और मध्यान भोजन में घोर अनियमितता दिख रहा है। त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को भी इसकी शिकायत कर दिया है।

नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने साफ कर दिया है कि नगर परिषद संपतचक मे शिक्षा और स्वास्थ मे कोई भी लापरवाही और अनियमितता बर्दास्त नही की जाएगी ,अगर हमारे पास शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी शिकायत आती है, तो इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999