चांदनी देवी ने 7,47,600 की लागत से किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 4 मुस्लिम टोला के समीप नवाबगंज सीमा तक जिला पार्षद योजना से 7,47,600 की लागत से षष्ठम वित्त आयोग योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क का शिलान्यास क्षेत्र संख्या- 2 के जिला पार्षद उपाध्यक्ष चांदनी देवी एवं नरपतगंज प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर भंगही पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनारायण यादव, अजय साह, वार्ड सदस्य दिलीप यादव, घनश्याम यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजीव यादव,संतोष यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयकिशोर साह,ध्रुव साह, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। जिला पार्षद उपाध्यक्ष चांदनी देवी ने कहा विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मेरे क्षेत्र में जो भी सड़क जर्जर होगा का मरम्मत तथा निर्माण कराना मेरी दायित्व है।जनता मुझे वोंट इसीलिए इस पद पर बैठाया है। नरपतगंज प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने कहा क्षेत्र में किसी भी गली में जर्जर सड़क नहीं मिलेगा हम लोग मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे।