
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए
पटना, (खौफ 24) बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार आज सुबह तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए और बिहार चुनाव में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक समाप्त होने के लिए गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और गुरु महाराज से अरदास की कि आगे भी उन्हें सेवा बख़्शिश हो। इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी , विजय चौधरी भी मौजूद रहे। तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को सिरोपा भेंट किया गया। तख्त साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया और गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी शताब्दी पर्व मनाने में बिहार सरकार द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।

इस मौके पर मुख्य मंत्री जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब के दर्शन भी किए।सरदार जगजोत सिंह सोही ने कहा मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का सहयोग हमेशा ही तख्त पटना साहिब कमेटी को मिलता रहा है क्योंकि गुरु महाराज के प्रति उनके मन में पूर्ण आस्था है इसलिए वह अक्सर तख्त साहिब नतमस्तक होकर हर प्रकार का संभव सहयोग प्रकाश पर्व मनाने से लेकर गुरुद्वारा राजगीर के निर्माण और रख रखाव में भी दिया गया। संगत की आमद में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकारी परिसर भी संगत की रिआईश के लिए दिए जाते हैं। गुरुद्वारा गुरु का बाग में सरकार द्वारा प्रकाश पुंज का निर्माण कराया गया जहां सिख गुरु साहिबान से संबंधित यादगार स्थापित किए गए हैं।सरदार जगजोत सिंह सोही ने कहा तख्त साहिब कमेटी और सिख संगत की भी अरदास है कि गुरु महाराज उन्हें आगे भी सेवा सौंपे और तंदुरुस्ती दे ताकि वह आगे भी और बढ़ चढ़ कर सेवा करते रहे।