मुख्य्मंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना

बिहार, (खौफ 24) सरकार के 7 निश्चय अंतर्गत प्रथम निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत तीन योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्य्मंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 12-दिसम्बर-2024 को पंडारक प्रखंड के पूर्वी पंडारक पंचायत (मनरेगा भवन)में काउंसिलिंग का कार्य संपन्न किया गया, जहाँ कुमारी पूनम पाल ( प्रबंधक ) एवं हीरा कुमार यादव (एस०डब्लू०ओ०), जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, पटना द्वारा मौजूद कई छात्र-छात्राओं, अभिभावक को योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं उससे लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। काउंसलिंग स्थल पर बहुत सारे विद्यार्थी एवं अन्य ग्रामीण सदस्य मौजूद थे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999