बच्चों ने मनाया मानवधिकार दिवस
अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन,जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज,जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नू कुमारी के अध्यक्षता में बाल कल्याण पुलीस पदाधिकारी नरपतगंज लली रावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के (अधिकार मित्र) पीएलबी विनय कुमार ठाकुर, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार,सचिन कुमार यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राय ने जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।
उपस्थित बच्चे एवं शिक्षकों के बीच बाल विवाह, बाल शोषण, मानव तस्करी,बाल श्रम ड्रॉप आउट बच्चे को विद्यालय से जोड़ने, लिंग आधारित हिंसा को ले के संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर महिलाएं और बच्चों का बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत प्रचार प्रसार पॉक्सो अधिनियम 2012, बाल विवाह निषेध व चाइल्ड लाइन सेवाओं व ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात नगर पंचायत नरपतगंज में विद्यालय के बच्चे एवं उपस्थित अधिकारीगण ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को जागरूक किया।