
धूमधाम से बच्चों ने बनाई आकर्षक रंगोलियां
फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के संपतचक स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल में शनिवार को दीपावली पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोलियां बनाकर अपनी कला और सृजनशीलता का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने दीपों और रंगों से पूरे विद्यालय परिसर को सजाया.
प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया और दीपावली के पारंपरिक संदेश अंधकार पर प्रकाश की विजय—को अपनी रंगोलियों के माध्यम से व्यक्त किया।विद्यालय के निदेशक गुरुदेव श्री प्रेम ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ाते हैं. शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. पूरे विद्यालय में दीपावली पर्व का उल्लास और आनंद छाया रहा।