होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने “रेड डे” दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
पटनासिटी(खौफ 24): मित्तन घाट स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने “रेड डे” दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। छोटे-छोटे बच्चे लाल रंग की पौशाकों में सबके मन को सम्मोहित कर रहे थे। बच्चे संग उनके अभिभावक भी लाल रंग के वेशभूषा मे मस्ती करते देखे गए। बच्चे विभिन्न प्रकार की वेशभूषा सेब, स्ट्रॉबेरी, टमाटर जैसे अन्य तरह के वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। जहां बच्चों को लाल रंग की पहचान के बारे में बताया गया। लाल रंग एनर्जी का प्रतीक है। शरीर में रक्त का रंग लाल है, उगते सूरज का रंग भी लाल है।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने बच्चों को शुभकामनायें देते लाल रंग का महत्व बताते हुए कहा कि लाल रंग का प्यार, सौहार्द, उत्साह, साहस, समर्पण और शक्ति का प्रतीक है। लाल रंग आने वाली कठिनाइयों को भी इंगित करता है।होली किड्स इंटरनेशनल में बच्चों संग माँ ने भी की मस्ती होली किड्स इंटरनेशनल के विभिन्न शाखाओ में रेड डे का आयोजन किया गया | जिसमें बच्चों के साथ माँ और शिक्षिकाओं ने जम कर मस्ती की!लाल रंग जो प्रेम, स्नेह, भावना, उत्साह, और उमंग का प्रतीक हैँ!
होली विज़न ग्रुप ऑफ़ स्कूल के निदेशक डॉ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों में रंग के प्रति जागरूकता बढाने के लिए ही ऐसा आयोजन हमलोगो के द्वारा हमेशा किया जाता हैँ जिससे बच्चों में आदर सम्मान, स्नेह और ममता की भावना बढ़े. और एक विशिष्ट दिन को माँ भी बच्चों के साथ साथ अपनी छुपी हुईं प्रतिभा को पल्लवीत कर सके, आज के कार्यक्रम में माताओं में हरप्रीत कौर, सुभद्रा सिंह, ममता, स्नेहा रॉय, सिफ़त सबा प्रमुख भूमिका में थी जब कि शिक्षक की भूमिका में सना खा, तनीषा, तन्वी मुस्कान, मधुरी माथुर, तहसीन प्रमुख थी