
होली में घर लौटने वाले बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो रोधी दवा
अररिया, रंजीत ठाकुर। आरिया होली त्योहार के दौरान बाहरी राज्यों से घर लौटन वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये जिले में विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। इसे लेकर जिला, प्रखंड व गांव में प्रवेश के चिह्नित स्थानों पर 24 से 29 मार्च तक ट्रांजिट दल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। ट्रांजिट दल के माध्यम से 0 से 5 साल आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर निदेशक के माध्यम से जिलाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं।
पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिये संचालित होगा विशेष अभियान
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि 13 वर्ष पहले ही बिहार पोलियो मुक्त हो चुका है। लेकिन बीते वर्ष 2023 में पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान सहित दूसरे अन्य देशों में पोलियो संक्रमण का मामला सामने आ चुका है। इसके अलावा अफ्रीकी देश मोजांबिक भी अब तक पोलियो से प्रभावित है। डीआईओ ने कहा कि दुनिया में अगर कहीं भी पोलियो संक्रमण का मामला मिलता है। तो अपने देश में इसके प्रसार की संभावना है। होली के दौरान बड़ी संख्या में बाहरी राज्य व पड़ोसी देश में बसे लोग अपने घर वापस लौटते हैं। इस कारण जिले में पोलियो के प्रसार की संभावना रहती है। लिहाजा इंडिया इक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप की अनुशंसा पर होली त्योहार के दौरान बहार से आने वाले 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये जिले में विशेष अभियान संचालित किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है।
जिले में वर्ष 2009 के बाद नहीं मिले हैं पोलियो के मरीज
यो का अंतिम मामला वर्ष 2009 में जिले के जोकीहाट प्रखंड में सामने आया था। इसके बाद से अब तक जिले में कहीं पोलियो को कोई मामला नहीं मिला है। बावजूद इसके पोलियो संक्रमण के प्रसार की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर सतर्क है। होली के दौरान बाहर से घर लौट रहे 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो दवा का सेवन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ट्रांजिट टीम का गठन किया जा रहा है। प्रत्येक टीम में दो स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जो जिले के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित भारत नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में टीम की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
()