बच्चों को कच्चा माल से उत्पाद तैयार होने तक सभी प्रोडक्ट लाईन की पूरी जानकारी दी गई
बिहार दिवस 2023 के अवसर पर अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय विद्यालय के छात्र – छात्राओं को पटना जिला में स्थित तीन औद्योगिक क्षेत्रों, औद्योगिक परिक्षेत्र फतुहा औद्योगिक परिक्षेत्र पाटलिपुत्रा, पटना एवं औद्योगिक परिक्षेत्र बिहटा में अवस्थित औद्योगिक इकाईयों का परिभ्रमण कराया गया।
दिनांक – 22.03.2023 को उच्च मा० वि०, बुद्धचक, फतुहा के 40 छात्र-छात्राओं को औद्योगिक परिक्षेत्र फतुहा स्थित मेसर्स अपर्णा इण्डस्ट्रियल प्रोमोशन काउंसिल एवं मेसर्स आरथा फाईन पैकेजिंग प्रा० लि० इकाई का परिभ्रमण करया गया । दिनांक- 23.03.2023 को श्री चन्द्र मध्य विद्यालय, कुर्जी, पटना के 45 छात्र-छात्राओं
को औद्योगिक परिक्षेत्र पाटलिपुत्रा, पटना स्थित मेसर्स गोल्डेन डेयरी प्रोडक्ट प्रा० लि० एवं मेसर्स हिन्दुस्तान कोकोकोला बेवरेज प्रा० लि० इकाई का परिभ्रमण कराया गया। दिनांक- 24.03.2023 को बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर के 25 छात्राओं को औद्योगिक परिक्षेत्र बिहटा स्थित हीरो साईकिल लि0 एवं सिटिजन बाईक्स इकाई का परिभ्रमण
कराया गया। परिभ्रमण के दौरान सभी इकाईयों के प्रबंधक द्वारा बच्चों को कच्चा माल से उत्पाद तैयार होने तक सभी प्रोडक्ट लाईन की पूरी जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का शांत किया। बच्चे काफी खुश थे। बच्चों ने भविष्य में और ऐसी इकाईयों के परिभ्रमण की इच्छा प्रकट की।ये सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।