
चिराग ने हाजीपुर में रोड शो कार्यक्रम किया
हाजीपुर, (खौफ 24) लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान ने जन्दाहा के बसंतपुर नरहरपुर जनसम्पर्क कियें। उसके पश्चात चिराग ने हाजीपुर में रोड शो कार्यक्रम किया और अपने पक्ष में देवतुल्य मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा लोजपा रामविलास का चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का अपील की। इस रोड शो कार्यक्रम में हाजीपुर की देवतुल्य जनता ने खुब आशीर्वाद दिया। रोड शो के दौरान स्थानीय हाजीपुर की जनता ने हजारों की संख्या में रोड शो में शामिल होकर अपना समर्थन दिया और उनके पक्ष में हाजीपुर के नेता कैसा हो चिराग पासवान जैसा हो और श्रद्धेय रामविलास पासवान अमर रहें गुंजायमान कर दिया
श्री चिराग ने रोड शो कार्यक्रम की शुरुआत हाजीपुर में पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिये उसके बाद रामाशीष चौक, स्टेशन चौक, अनवरपुर चौक पर डॉ0 अम्बेडकर साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण, सिनेमा रोड, राजेन्द्र चौक मंदिर में पूजा करेंगे, गुदरी बाजार, माताजी की मंदिर में चुनरी चढ़ायेंगे थाना चौक, महजीद चौक, नखास चौक, कौनहारा चौक, हेला बाजार, रामचौड़ा मंदिर, लोदीपुर, मीनापुर में स्व0 अवध बिहारी सिंह जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, गर्दनीया चौक, चेक पोस्ट जढ़ुआ सब्जी मंडी होते हुए महावीर बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, चौहटा चौक से आर0एन0 कॉलेज से बड़ी ईसुफपुर, नासी राजकिशोर हाई स्कूल से बजरंगबली मध्य विद्यालय छोटी ईसुफपुर से एन0एच0 में रोड शो कार्यक्रम किया।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस रोड शो के दौरान श्री चिराग के साथ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय नित्यानंद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमेश कुशवाहा, हाजीपुर विधायक माननीय अवधेश सिंह सहित एनडीए गठबंधन के तमाम नेताओं में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना, अरविन्द कुमार सिंह, राजेश भट्ट, हुलास पाण्डेय, अशरफ अंसारी, अभय सिंह, प्रेम सिंह कुशवाहा, सुभाष चन्द्र सिंह, अरविन्द पासवान, लालदेव राम, संजीव कुमार सिंह, अवधेश सिंह, संजय चौधरी, वेद प्रकाश पाण्डेय, अमित कुमार रानु, शोभा पासवान समेत एनडीए के सैकड़ां कार्यकर्ता शामिल थे।