
चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत विभिन्न प्रखंड में जनसभा को संबोधित किए
हाजीपुर, (खौफ 24) लोकसभा से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत विभिन्न प्रखंड में जनसभा को संबोधित किए । श्री चिराग कचहरी मैदान हाजीपुर वकालत खाना में जनसंपर्क कार्यक्रम किए और राधोपुर, लालगंज, देसरी, महुआ एवं महनार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए हाजीपुर लोक सभा के सभी देवतुल्य जनता से कहा कि मैं चिराग पासवान आप सभी से नेता नहीं बेटा बनकर आशीर्वाद लेने आया हूं। आप सभी को बता दूं कि मेरे नेता मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी हाजीपुर को मां का दर्जा दिया मैं उन्ही की कर्मभूमि पर आप सबों से आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं आप सभी सेआग्रह करता हूं कि अगामी 20 मई को अपने-अपने बूथ पर जाकर क्रमांक 01 हेलीकॉप्टर छाप के निशान पर अधिक से अधिक बटन दबाकर स्नेह और आशीर्वाद देने की अपील की।
वही देर शाम श्री चिराग ने महनार बजार के इस्हाकपूर, मदन चौक, थाना मोड़ , गंगा रोड एवं स्टेशन रोड में रोड शो कार्यक्रम किए जायसवाल पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस मौके पर पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, राकेश रौशन, अशरफ अंसारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, हम जिलाध्यक्ष अरविन्द पासवान, रा लो. मो. जिलाध्यक्ष लालदेव राम, वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, महनार प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, हरिहर पासवान, संतोष स्वराज, श्रीकांत पासवान, राकेश पासवान, संतोष शर्मा, सहीत एनडीए गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए। गुप्त आशा की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुड्डू जायसवाल ने दी।