
प्रधानाध्यापक का शिक्षक से अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, DEO ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण
जमुई, मो. अंजुम आलम मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रधानाध्यापक भारतेंदु कुमार के द्वारा उपस्थिति विवरणी भेजने के नाम पर शिक्षक से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाध्यापक कक्ष में शिक्षक से अवैध राशि की मांग करने की सारी हरकत मोबाइल में कैद हो गई है और अब यह वीडियो जमुई में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुर्खियां बनी हुई हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो शुक्रवार की बताई जा रही है। मामले में शनिवार को DEO ने पत्र जारी कर प्रधानाध्यापक भारतेंदु कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की है।
जारी पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा बीपीएससी शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर उपस्थिति विवरणी भेजे जाने के एवज में अवैध राशि की मांग किए जाने से संबंधित वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जो अत्यंत खेदजनक एवं अवांछनीय है। इस प्रकार का कृत्य शिक्षकों को अनावश्यक परेशान करने, पद का दुरूपयोग करने, विभाग, कार्यालय की छवि धुमिल करने का परिचायक है। क्यों नहीं इस कृत्य के लिए दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाए। डीईओ ने निर्देश दिया है कि अपना साक्ष्य स्पष्टीकरण 24 घंटा के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। असंतोषजनक स्पष्टीकरण तथा विलंब की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। बाइट: राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई