मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाते हुए चिराग पासवान

पटना(खौफ 24): सारण जिले के मशरक में जहरीली शराब से हुई 60 से ज्यादा लोगों की मौंत की घटना को लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने काफी गंभीरता से लिया है। तीन दिवसीय यात्रा पर बिहार पहुंचे श्री पासवान ने मशरक के उन गाँवों और बस्तियों का दौरा किया जहां शराब पीने से भारी तादाद में लोगों की मौतें हुई है। श्री पासवान ने मशरक की दलित बस्ती, बहरौली और भकुरा भिठी के पांडेटोला में जाकर हालात का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाते हुए संकट की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री चिराग पासवान ने इस घटना के लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। श्री पासवान ने इस मामले को लेकर प्रशासन की कार्यशैली और मुख्यमंत्री की उदासीनता और संवेदनशीलता को लेकर कहा कि क्या मुख्यमंत्री की यही संवेदना और मानवता रह गई है कि वे लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करने की जगह विधानसभा में मुस्कुराकर कहते हैं कि जो पीएगा वो मरेगा, इन लोगों के साथ कोई हमदर्दी नहीं।श्री पासवान ने मृतकों के आश्रितों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कड़े लहजे में कहा कि आज जो परिवार उजड़ा है उसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं जवाबदेह हैं। ये घटनाएं नीतीश जी की गलत नीतियों प्रशासनिक लापरवाही, भ्रष्टाचार और नाकामी का नतीजा हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

श्री पासवान ने कहा कि जिस तरीके से आंकड़ों को छिपाने और अपनी पोल खुलने के डर से प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को डराया धमकाया गया है, दबाव बनाकर बिना पोस्टमार्टम लाशों का दाहसंस्कार करवाया गया, वह अपने आप में पूरी तरह संदिग्ध है। अगर प्रशासन और सरकार तत्पर हो तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। घटना के बाबत श्री पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब बेचने वालों को नीतीश कुमार का सीधा संरक्षण प्राप्त है। शराब के एक से एक ठेकेदार नीतीश कुमार के संपर्क में हैं। ठेकेदार उनकी पार्टी में बड़े-बड़े पद पर बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार कहीं ना कहीं अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए दूसरों के उपर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी प्रधान महासचिव संजय पासवान राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान, कैप्टन नन्न कुमार पासवान, रामप्रवेष यादव, लेबर सेल प्रदेष अध्यक्ष, षोभा सिन्हा पासवान, सौरभ पाण्डेय, मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान साथ मौजूद थे

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999