चिराग पासवान को संसदीय दल के सर्वसम्मति संसदीय दल के नेता चुना गया

लोक जनशक्ति पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया संसदीय दल के नेता चुने जाने पर पार्टी के नेताओं में हर्ष व्याप्त है इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने संसदीय दल के नेता चिराग को बधाई दी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर झा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी धीरेंद्र सिंह मुन्ना हुलास पांडे अशरफ अंसारी गबरू सिंह हुलास पांडेय वेद प्रकाश पांडे अमित कुमार रानू मृत्युंजय सिंह जितेंद्र यादव राजेश कुमार सिंह शंकर झा इत्यादि लोगों ने बधाई दी ।

आज सेंट्रल हाल में आयोजित एनडीए की बैठक में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पार्टी का पूरा समर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ पुनः तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही मैं प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ आपकी वजह से एनडीए को ये प्रचंड जीत हासिल हुई है इसका श्रेय आपको जाता है ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आप में वो इच्छा शक्ति थी जिसने इतिहास में इस तरीके की प्रचडं जीत को दर्ज कराने का काम किया ये कोई सामान्य बात नहीं हैं लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में NDA को इतनी बड़ी जीत मिल गई हम लोग सर जब क्षेत्र में जाते थे तब आपके नाम पर जिस तरीके का उत्साह देखने को मिलता था ये हम सब के लिए गर्व की बात होती थी कि हमारे नेता एक ऐसा नेतृत्वकर्ता हमलोग के पास है जिसको लेकर जनता में विश्वास है आपकी वजह से आज दुनिया के सामने हम लोग गर्व से कहते हैं कि भारत देश की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना तो ये देन आपकी है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999