
संदिग्ध परिस्थितियों ने युवक का कुंए में मिला शव।
बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव में एनएच 31 में समीप बस्ती के बीचो बीच कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में हैं। अभीतक मृतक युवक की पहचान नही हो सकी हैं। वही सीओ सदर का कहना हैं कि हाँ आबादी के बीच मे कुंआ है तो सन्देहास्पद स्थिति मानी जा सकती हैं पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति अस्पष्ट हो पाएगी।
बाइट- सीओ सदर बलिया।