
नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने किया औचक निरीक्षण
पटना, (खौफ 24) वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पटना पुलिस द्वारा लगातार 24×7 गश्त की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 26/27 जुलाई की रात्रि में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह द्वारा रात्रि गश्ती दल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गश्ती व्यवस्था की समीक्षा की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों व जवानों को सतर्कता बरतने तथा नियमित एवं प्रभावकारी गश्ती सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए।
नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात्रि गश्त से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होगी। पटना पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सतत रूप से सक्रिय है और प्रत्येक थानाक्षेत्र में यह गश्ती अभियान जारी रहेगा।