
शीशा कारोबारी से मिलने पहुंचे सिटी एसपी
पटना सिटी, (खौफ 24) शीशा कारोबारी पर गोलोबाजी कर फरार हो गए थे वहीं इस गोलीबारी की घटना से शीशा कारोबारी सदमे में है और प्रशशन से जान सुरक्षित के लिए गुहार लगा रहे है वहीं इस पूरे मामले की छानबीन करने और शीशा कारोबारी से पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला पहुंचे सिटी एसपी भारत सोनी। वहीं पटना सिटी एएसपी ,खजेकला थाना समेत अन्य थाना की पुलिस भी पहुंची। बताते चले की कल की हुई घटना पूरी तरह से रंगदारी का मामला।है।
जहां अपराधियों ने शिशा कारोबारी से₹500000 की मांग की थी और न देने पर जान से मारने की भी धमकी दिया था वहीं इस मामले में प्रशासन पूरी तरह से जांच में जुट गई है और शिशा कारोबारी पर गोली चलाने वाले अपराधियों के धर पकड़ में प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है वहीं सिटी एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर हैं और आपकी सुरक्षा के लिए दो कांस्टेबल भी तैनात आज से किया जाएगा वहीं शिशा कारोबारी मोहम्मद चांद ने बताया कि सुरक्षा का इंतजाम तो भले ही हो चुका है लेकिन जान का डर अभी भी बना है कि अपराधी किस तरफ से आएंगे और हमें मार कर चले जाएंगे।
()