
नगर पुलिस अधीक्षक मध्य ने किया औचक निरीक्षण
पटना, (खौफ 24) वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर रात्रि गश्ती को प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में दिनांक 15/16 जुलाई 2025 की रात्रि में नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), पटना दीक्षा द्वारा रात्रिकालीन गश्ती का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने गश्ती में तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता तथा क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने नियमित एवं प्रभावकारी गश्ती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना की समय पर रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, रात्रिकालीन गश्ती की प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाए रखें और टीम को समय-समय पर मोटिवेट करें।