स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी के बाद किया मारपीट

जमुई(मो.अंजुम आलम): प्रखंड के मध्य विद्यालय भजौर में गुरुवार को सीआरसी स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची एक स्कूल की छात्राओं के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी करने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन से लेकर संबंधित पदाधिकारी भी मौन हैं तभी तो घटना के 24 घंटा बीत चुके हैं लेकिन अबतक असामाजिक तत्वों की न ही कोई पहचान हुई है और न ही उनलोगों पर कोई कार्रवाई हुई है। जिस वजह से ग्रामीण भी आक्रोशित हैं। शुक्रवार को जब ग्रामीण आक्रोश जताने लगे तब विद्यालय प्रभारी के द्वारा बीईओ के नाम एक आवेदन दिया गया और आगे की कार्रवाई करने की मांग करते हुए मध्य विद्यालय भजौर में आयोजित खेल प्रतियोगिता को स्थानांतरित करने की मांग की गई। दरअसल मध्य विद्यालय भजौर के परिसर में सीआरसी स्तर पर तरंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें कई स्कूल की छात्र-छात्रा ने भाग लिया थी।

इस दौरान स्कूल परिसर में बाहरी लड़का प्रवेश कर गया औरछात्राओं कि साथ छेड़खानी करने लगा। कभी गंदी, गंदी कामेंट तो काभी ड्रेस बदलने के दौरान दरवाजा बंद करने लगा। जब इसकी शिकायत मध्य विद्यालय भजौर के प्रभारी से की गई तो उन्होंने कुछ नहीं किया उसके बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा शिक्षकों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छात्र, छात्राओं के साथ मारपीट की गई जिससे एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल भी हो गए।ग्रामीणों के आक्रोश के बाद बीईओ को दिया आवेदन।घटना के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने की वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। सूचना के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमसुल होदा भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक पहुंचे और लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया। उसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया।छात्रा के साथ नहीं गई थी महिला शिक्षक,विडंबना देखिए की एक विद्यालय की छात्रा दूसरे विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने बिना महिला शिक्षक के पहुंच गई और संबंधित विद्यालय प्रबंधन व महिला शिक्षक लापरवाह बनी रही।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

हालांकि जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह से इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि महिला शिक्षक को साथ जाने के लिए कहा गया था लेकिन वेलोग नहीं गई नतीजतन सिर्फ तीन शिक्षक ही बच्चों के साथ गए थे।जांच के बाद होगी कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमसुल होदा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। मध्य विद्यालय भजौर में खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रधानाध्यापक को सिर्फ चयनित छात्र-छात्राओं यानि प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को ही लेकर जाना था और छात्राओं के साथ महिला शिक्षक की भी मौजूदगी अनिवार्य थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो प्रधानाध्यापक की बड़ी भूल है। मामले की जांच की जा रही है छात्राओं के साथ महिला शिक्षक क्यों नहीं गई इसकी भी जांच की जा रही है जो दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी। मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले वैसे उदंड बच्चों की भी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999