
रजिस्टर्ड वसीयत के बाद भी दबंगई के बल पर हो रही जमीन कब्जा!
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र पूर के एक पुरवा नरायनाउसर पूर्वी में एक पीड़ित व्यक्ति ने एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन पत्र देने के बाद भी अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक अभितक कोई भी कार्यवाही नही की है।भी पीड़ित व्यक्ति ने बताया है कि मेरे पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड वसीयत है।
फिर भी कुछ दबंग किस्म के लेग है जो जबर्दस्ती हमारे जमीन पर कब्जा कर रहे है।मेरे चकाउट जमीन पर भी कब्जा नही करने दे रहे है। जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री 1076 पर भी शिकायत की है जो लोड हो चुकी है जिलाधिकारी को दिया गया शिकायत पत्र पर एसडीएम ने चकबंदी अधिकारी को लिखा है लेकिन सभी अधिकारी हिला हवाली करने में लगे है।वही पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि थाना पकड़ी पुलिस कह रही है कि अगर एक माह के अंदर नापी नही कराई तो जबरजस्ती जो कब्जा कर रहा है उसको कब्जा करा दिया जायेगा।यह बात थाना अध्यक्ष महोदय कह रहे है।
()