आयुक्त ने डम्पिंग यार्ड का किया निरीक्षण
पटना(खौफ 24): आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ डम्पिंग यार्ड, रामचक बैरिया का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त महोदय के संज्ञान में स्थल के विकास एवं निर्माण कार्यों के बारे में लाया गया। उन्होंने बताया कि रामचक बैरिया डम्पिंग साईट पर धर्मकांटा (वेईंग ब्रिज) के चारों ओर प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है। एप्रोच सिमेंट कंक्रीट रोड भाग-ए एवं भाग-बी, दो अग्नि(जल) हाड्रेन्ट का अधिष्ठापन, शेड का निर्माण एवं पशु शवदाह गृह का निर्माण प्रक्रियाधीन है।
प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को अपशिष्ट पदार्थों का नियमानुसार प्रसंस्करण के लिए कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही डम्पिंग यार्ड के बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य के लिए विधिवत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी एवं अन्य भी उपस्थित थे।