नगर बस सेवा का परिचालन करने के लिएआयुक्त ने की बीएसआरटीसी से वार्ता

पटना(खौफ 24): आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (पीबीटी), बैरिया में यात्री-सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने का निदेश दिया है। वे आज इसका निरीक्षण करते वक्त पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पीबीटी सार्वजनिक यातायात परिवहन का अत्यंत महत्वपूर्ण केन्द्र है। हजारों की संख्या में यात्री आवागमन के लिए इसका प्रयोग करते हैं।

अतः इसका सुव्यवस्थित प्रबंधन आवश्यक है। मौके पर ही उन्होंने पीबीटी से सभी प्रमुख स्थानों के लिए नगर बस सेवा का परिचालन करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) के प्रशासक से वार्ता की एवं जनहित में इसे पुनः शुरू करने के लिए अनुरोध किया गया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर बस सेवा का शीघ्र परिचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित किराया पर प्रीपेड टैक्सी का भी परिचालन शुरू करने के लिए अधिकारियों को कहा।

आयुक्त श्री रवि द्वारा पीबीटी के टर्मिनल-3 एवं टर्मिनल-4 के निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निदेश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर 22 अगस्त, 2023 तक दोनो टर्मिनल का कार्य पूरा करें।

आयुक्त श्री रवि ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा जन-सुविधाओं का जायजा लिया। ब्लॉक-ए,बी,सी एवं डी का भ्रमण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है। भीषण गर्मी से यात्रियों को बचाने के लिए सभी प्रकार की सुविधा रहनी चाहिए। आयुक्त श्री रवि द्वारा परिसर में शौचालयों एवं पेयजल सुविधा का घूम-घूम कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने क्रियान्वयन एजेंसी को पीबीटी के अंदर संस्थापित किए गए शौचालय एवं पेयजल की सुविधाओं को क्रियाशील कर तीन दिन के अंदर नगर विकास एवं आवास विभाग को हस्तांतरित करने का निदेश दिया।

नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि वर्तमान में पीबीटी में 33 शौचालय है। आयुक्त ने कहा कि और शौचालयों की आवश्यकता है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में प्रतिदिन लगभग 800 बसों का आवागमन होता है। पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं पेयजल की सुविधा रहनी चाहिए। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि परिसर में तीन स्थानों पर यात्री शेड बनाया जाए। प्रत्येक यात्री शेड में शौचालय, पेयजल एवं स्नानागार की उŸाम सुविधा होनी चाहिए।

ब्लॉक-ए रैम्प से एलिवेटेड रोड के बीच खाली जगह पर शौचालय, पेयजल एवं स्नानागार का निर्माण; टर्मिनल-1 एवं 2 के बीच खाली फ्लोर पर वाटर पोस्ट तथा टर्मिनल एवं एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे वाटर पोस्ट बनाने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी को क्रियाशील रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सृदृढ़ रखने का निदेश दिया। परिसर में पुलिस बैरक एवं ड्यूटी पोस्ट बनाने का निदेश दिया गया। अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर को सुरक्षित रखने का निदेश दिया गया। इसके लिए टर्मिनल ब्लॉक में वाटर कर्टेन बनाने का निदेश दिया गया। आयुक्त श्री रवि ने कॉन्फ्रेंस हॉल को विकसित करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाया गया कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में यात्री सुविधाओं को उत्तरोतर बेहतर बनाने के लिए प्रशासन सतत प्रयत्नशील है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कार्यकारिणी समिति की नियमित बैठक होती है एवं जनहित में आवश्यक निर्णय लिया जाता है। कार्यों के सुगमता से संचालन हेतु एक उप समिति क्रियाशील है।

इस उप समिति में नगर विकास एवं आवास विभाग के सहायक अभियंता, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रभारी पदाधिकारी पीबीटी, प्रभारी आईएसबीटी एवं अन्य सदस्य हैं। इसके साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स में नियमित तौर पर सक्रिय है। यह टास्क फोर्स पीबीटी के आस-पास के इलाके को अतिक्रमण से मुक्त एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई करती है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आयुक्त श्री रवि ने पीबीटी परिसर में अधिक से अधिक शेडेड पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वर्तमान में यहाँ 210 बसों के पार्किंग की सुविधा है। ओला एवं उबेर के लिए नियमानुसार पार्किंग चिन्हित करने को कहा गया।

आयुक्त श्री रवि ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास समुचित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या का समाधान आवश्यक है। इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जाए। एनएच-30 फोर लेन कृष्णा निकेतन से नन्दलाल छपरा होते हुए एक पथ एसएच-1 के चैनेज 0+400 पर मिलती है।

इस पथ को पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन बनाकर पीबीटी जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग करने पर विचार किया जा सकता है। एनएच-30 फोर लेन (सर्विस रोड) से डम्पिंग यार्ड होते हुए एक पथ एसएच-1 के तीसरे कि.मी. में मिलती है। इसे इन्टरमीडिएट लेन में विकसित कर पीबीटी जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग करने पर विचार किया जा सकता है। आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को इन वैकल्पिक मार्गों की उपयुक्तता पर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पीबीटी के आस-पास जल निकासी की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्रीन एरिया विकसित करें।

आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि पीबीटी हेतु पाँच एकड़ भूमि का अधिग्रहण अंतिम चरण में है। आयुक्त द्वारा इसमें प्लेटफॉम, सड़क इत्यादि के निर्माण हेतु प्राक्कलन बनाकर विभाग को समर्पित करने का निदेश दिया गया।

आयुक्त श्री रवि ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में प्रावधानों के अनुसार सभी व्यवस्था यथा टिकट काउण्टर, रिटेल दुकान, डॉर्मिटरी, कैन्टीन, आहार गृह, बैंक, कार्यालय इत्यादि विकसित करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि यात्रियों के लिए उत्तम परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी स्टेकहोल्डर्स इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी, प्रभारी पीबीटी, कार्यपालक अभियंता बुडको-सह-प्रभारी आईएसबीटी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999