समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करें : आयुक्त
पटना(खौफ 24): आयुक्त, पटना प्रमंडल पटना-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि द्वारा आज शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन भवन वरीय पदाधिकारी आवास तथा योग एवं ध्यान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने कुम्हरार स्थित बीएसईबी परीक्षा परिसर के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि ने अधिकारियों तथा अभियंताओं को समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।
वरीय पदाधिकारी आवास तथा योग एवं ध्यान केन्द्र शास्त्रीनगर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह परियोजना 3.41 एकड़ भू-भाग पर क्रियांवित किया जा रहा है जिसमें अलग से 0.93 एकड़ भू-भाग पर योग केन्द्र तैयार हुआ है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। अधिकारियों को फिनिशिंग टच देने का निदेश दिया गया है। आयुक्त श्री रवि ने निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण करते हुए कार्यकारी एजेंसी को एक सप्ताह के अंदर शेष कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।
उन्होंने लिफ्ट का संधारण, सोलर पैनल का संचालन, जल निकासी की सुगम व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, परिसर के पास से अतिक्रमण हटाने, परिसर में गार्डेनिंग इत्यादि के लिए सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने योग एवं ध्यान केन्द्र में कला महाविद्यालय से सम्पर्क स्थापित कर वाल पेंटिंग कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग संदेशों को जन-जन तक प्रसारित करने के लिए योग एवं ध्यान केन्द्र की दीवारों पर पेंटिंग एवं संदेशों को उकेड़ने के लिए कार्य किया जाए।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इन भवनों में अत्याधुनिक एवं उत्कृष्ट सुविधाएँ रहेंगी। वरीय पदाधिकारी आवास को जीरो डिस्चार्ज की अवधारणा पर डिजायन किया गया है। सिवरेज डिस्चार्ज को सिवरेज ट्रीटमेंट पलांट के उपरांत बागवानी के लिए पानी का उपयोग किया जाएगा। भूमिगत जल स्तर को बनाये रखने के लिए वर्षा जल संचय की व्यवस्था की गई है। बिजली की कम खपत के लिए एलईडी स्ट्रीट लाईट का प्रबंध रहेगा।
कुम्हरार में बीएसईबी परीक्षा परिसर का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसका प्लॉट एरिया 22,397 वर्ग मीटर तथा बिल्ट-अप एरिया 55,697 वर्ग मीटर है। भूतल के अतिरिक्त इसमें पाँच फ्लोर है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि दो ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। अधिकारियों को 45 दिन के अंदर शेष कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
मुख्य भवन में लगभग 25 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन की व्यवस्था है। ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों मोड में परीक्षा का आयोजन की जा सकती है। इसका इसमें समुचित प्रबंध रहेगा। ऑफलाईन परीक्षा के लिए 44 हॉल तथा ऑनलाईन परीक्षा के लिए 20 हॉल रहेंगे। सम्पूर्ण परिसर सीसीटीवी एवं जैमर से लैस रहेगा। सभी भवनों में सोलर पैनल की व्यवस्था रहेगी। आयुक्त श्री रवि ने कार्यकारी एजेंसी को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।
आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि ने कहा कि आम जनता को सर्वाेत्तम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन पर्यावरण प्रबंधन तथा सतत विकास के उच्च मानकों पर आधारित हैं। हरित टेकनोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग एवं तत्पर है।