
प्रकाश पर्व के अवसर पर कतरास में सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी
धनबाद(खौफ 24): गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को सिख समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में पंज प्यारे आगे आगे चल रहे थे उसके पीछे गुरु गोविंद सिंह की तस्वीर को फूल माला से सजा कर महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन किया गया. वही गुरुद्वारा साहिब में दस दिनों से निकल रही प्रभातफेरी का समापन किया गया। प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए सूर्यमंदिर होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब में समाप्ति हुई।
प्रभात फेरी की अगुआई पंज प्यारे कर रहे थे। रविवार को गुरुद्वारा साहिब में दीवान सजाया जाएगा और गुरु का लंगर बटेगा। मौके पर हरभजन सिंह,दर्शन सिंह,,इंदर सिंह,हरबंस लाल गंभीर,,सरदूल सिंह, ,सोनी सिंह, किरपाल सिंह, ,बलबीर सिंह,चरण सिंह,बलजीत सिंह गुरदीप सिंह हरप्रीत सिंह, विनय चावला,स्त्री सत्संग की जसबीर कौर,गुरप्रीत कौर,रीता अरोरा,भजन कौर,स्वेता कौर,कमलजीत कौर कलविंदर कौर,नीलू कौर, पिंकी कौर आदि के अलावे कई श्रद्धालु मौजूद थे.