एम्बुलेंश चालक मरीज को लगा रहा इंजेक्शन
बलिया(संजय कुमार तिवारी): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में एक एम्बुलेंस चालक द्वारा एक मरीज को इंजेक्शन लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । यह वायरल वीडियो बृहस्पतिवार की सुबह करीब चार बजे का बताया जा रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ( CMS ) का कहना है कि वीडियो वायरल होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा गया है । स्पष्टीकरण मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी ।