नगर निगम की भावी मेयर प्रत्यासी श्रीमती सावित्री देवी से मुलाकात की
शिल्पी शर्मा
बाघमारा(खौफ 24): कतरास आज मानवाधिकार सहायता संघ की झारखंड प्रदेश महिला प्रकोष्ठ महासचिव एवम धनबाद जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा ने बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो की धर्म पत्नी एवम धनबाद नगर निगम की भावी मेयर प्रत्यासी श्रीमती सावित्री देवी से मुलाकात कर उनको धनबाद नगर निगम छेत्र की बहुत सारी समस्याओं से अवगत करा उनको ये वादा किया की आने वाले नगर निगम चुनाव में हमारा पूरा समर्थन आपको है।
जिस तरह विधायक जी लोगो की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन उन्हें सुलझाते है उसे तरह हमें पूरी आशा है की आप भी पूरे धनबाद छेत्र में ऐसे नगर निगम संभातित समस्याओं का निवारण करेंगी।सावित्री जी ने भी वादा किया की जो भी उम्मीद जनता ने मुझसे रखी है वो में पूरा प्रयास करूंगी की अपने वादे को पूरा कर सकू।शिल्पी शर्मा ने भी उन्हें वादा किया की पूरे धनबाद छेत्र की मानवाधिकार सहायता संघ की टीम का सपोर्ट आपको ही है और जितना हो सके लोगों के बीच जा कर हम आपको जिताने का प्रयास करेंगे।