7 साल की बच्ची से सिपाही ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार जवान को भेजा जेल

झारखण्ड(खौफ 24): हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक जवान पर एक सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है। बताया जा रहा है। बच्ची की चिल्लाने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गिरिडीह जिला में तैनात है। वर्तमान में वह राँची स्थित होटवार जैप 10 में प्रशिक्षण ले रहा है।

बताया जाता है कि जवान सुशील ने शुक्रवार रात अपने साथ के एक फ्लैट में रहने वाली सात साल की बच्ची को हवस शिकार बनाया।पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया है और उसके पैंट पर लगे स्पर्म को साक्ष्य के रूप में जब्त करते हुए एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी और पीड़ित नाबालिग के परिजन एक ही घर में किराए पर दो अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक,सिपाही शाम को सोने के बहाने बच्ची के कमरे में पहुंचा और बच्ची के साथ खेलने लगा। इसी दौरान जब परिजन किसी काम में व्यस्त हो गए तो आरोपी ने बच्ची के साथ गंदा काम किया।आरोपी मूल रूप से कटकमदाग प्रखंड के बेस हाराम का रहने वाला है। इस मामले में नाबालिग के परिजनों के आवेदन पर कोर्रा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 56-2023 पॉक्सो, 376 सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस बाबत जानकारी देते हुए कोर्रा थाना प्रभारी ने उत्तम तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेपी कारा भेज दिया गया है। घटना के बाद उक्त मोहल्ले में तनाव हो गया है और आरोपी को फांसी देने की मांग की है। नाबालिग के परिजन हजारीबाग में नौकरी करते हैं।

इधर बताया गया कि मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपी और बच्ची के कपड़े पर गिरे स्पर्म को लेकर जब कोर्रा थाना की पुलिस शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज आरोपी का मेडिकल कराने पहुंची तो वहां कार्यरत कर्मियों ने मेडिकल करने से इंकार कर दिया।कर्मियों ने तर्क दिया कि सुबह दस से पांच बजे तक ही मेडिकल का कार्य होता है लेकिन जब साक्ष्य की स्थिति और अनिवार्यता बताया तो तब भी कर्मी नहीं माने। इसके बाद नाराज थाना प्रभारी ने सख्ती बरती तो तुरंत मेडिकल का कार्य कर्मियों ने पूरा कर दिया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999