निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया मनमानी करने का आरोप
बलिया, संजय कुमार तिवारी पंदह ब्लॉक के हरिपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप अन्नपूर्णा योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया है जिसके बाद भी निर्माण कार्य चल रहा है। वही वही ग्रामीणों का आरोप है कि यह जो जमीन है इस पर पहले सरकारी विद्यालय था और विद्यालय का मेन गेट पूरब दिशा में थी लेकिन ग्राम प्रधान ने तोड़कर विद्यालय का मेन गेट दक्षिण दिशा में कर दिया है जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका पुष्पा वर्मा ने अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी में कोई कार्यवाही नही की।वही पुष्पा वर्मा ने बताया की हमारे विद्यालय का गेट पहले पूरब दिशा में थी।
लेकिन ग्राम प्रधान हरिपुर ने हमारे विद्यालय के गेट को दक्षिण दिशा में कर दिए है।जो मेन सड़क पर निकलती है।जिसके बाद डर बना रहता है कि कोई घटना न हो। विद्यालय की छुट्टी होती है तो बच्चे दौड़कर घर जाते है। और हमे बिना सूचना दिए ही ग्राम प्रधान ने विद्यालय को तोड़ दिया है।वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने खेल के मैदान पर अन्नपूर्णा योजना के तहत मकान का निर्माण करा रहे है। एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत किया गया और शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोकने का आदेश हुआ था लेकिन ग्राम प्रधान जबरजस्ती निर्माण कार्य कर रहे है।अन्य जगह भी सरकारी जमीन है लेकिन ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करने में लगे है।पुलिस प्रशासन बैठकर रात्रि में भी निर्माण कर किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।