नल जल की टंकी से मिल रही है दूषित जल

अररिया, रंजीत ठाकुर।  अररिया 20 अप्रैल 2024:- नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अब्दुल मजीद टोला हनुमाननगर,अचरा वार्ड – दो में लगे बिहार सरकार की करोडों की लागत से नल जल योजना के टंकी से लोगों के पीने के शुद्ध जल के वजाय दूषित जल निकल रहा है जो मवेशी को नहलाने का काम आता है।

इस बाबत विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि विद्यालय परिसर में जब से टंकी का निर्माण कराया गया है तब से लेकर आज तक यह पानी पीने के काम में नहीं आता है । पानी में बहुत ज्यादा आयरन है । टंकी केबल लूट खसोट लिए लगाया गया है।

क्या कहते हैं टंकी ऑपरेटर मोहम्मद शमशेर :-

Advertisements
SHYAM JWELLERS


इस बाबत मोहम्मद शमशेर ने बताया कि जब से टंकी का निर्माण हुआ है, तब से पानी में आयरन है। जिसका शिकायत कई बार संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को किया गया है। किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। हम ऑपरेटर हैं इससे आगे हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा मेरा मानदेय की राशि भी संवेदक के द्वारा नहीं दिया जा रहा है।

वहीं मौके पर उपस्थित विद्यालय के रसोइया ने बताई की यह पानी पीने से लोग बीमार पड़ने लगते है आयरन बहुत ज्यादा है।

बता दें कि बिहार सरकार जहां शुद्ध जल घर-घर पहुंचाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं कुछ लापरवाह पदाधिकारी के कारण लोगों के मुख तक शुद्ध जल नसीब नहीं हो रहा है। अफसर शाही, भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि पदाधिकारी आम लोगों का शिकायत को भी नजर अंदाज करते जाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र में और भी ऐसे टंकी है जहां से शुद्ध जल लोगों को नसीब नहीं होता है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999