
निरंतर विकास मेरा मेरी प्राथमिकताऔर नैतिकदायित्व : नंदकिशोर
पटना सिटी, (खौफ 24) बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को 4 करोड़ रुपए की कुल छ: योजनाओं का कार्यारंभ किया। इन योजनाओं में वार्ड संख्या 62 में श्री गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ मुन्ना मेहता के मकान से गली दर गली गंगा सागर सिंह के मकान होते हुए केशव महतो के मकान तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य ( 90,59,749 रुपए), वार्ड संख्या 69 के पानी टंकी से मंसूरगंज मोड़ तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य (कार्य 78,62,445 रुपये) चरखी पर रेलवे लाइन से मरूफ़गंज मोड़ तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण (27,95,370 रुपये), मरूफ़गंज स्थित सागर ट्रांसपोर्ट वाले सड़क का पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण (19,77,140 रुपए), वार्ड संख्या 70 के नन्दगोला छोटी मंदिर आरती देवी पथ होते हुए श्री घाट तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (75,59,010 रुपये), साबरचक हाता बगीचा तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (56,98,720 रुपये), शामिल हैं।

कार्यारंभ के मौके पर श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र का निरन्तर विकास हो रहा है और यह अनवत चलता रहेगा । कोई ऐसा मोहल्ला और गली नहीं बचा, जहां विकास की किरणें नहीं पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पटनासाहिब विधान सभा क्षेत्र का निरंतर विकास मेरी प्राथमिकता और नैतिक दायित्व है। इस मौके पर पटना नगर निगम की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी , वार्ड 62 की पार्षद श्रीमती तारा देवी , वार्ड 69 के पार्षद मनोज मेहता , वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार ,प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा , मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ,अर्जुन पासवान , सुरेश पटेल , विनीत नारायण कुशवाहा , रौशन मेहता , मनोज साह संजीव पटवा , सूरज यादव ,कांति केशरी अनीता पांडेय राजेंद्र मेहता , सनी यादव , शंकर मेहता सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।