सिटी का निरंतर विकास मेरी प्राथमिकता और नैतिक दायित्व : नंदकिशोर

पटना सिटी, (खौफ 24) बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को 12 करोड़ रुपए की कुल 17 योजनाओं का कार्यारंभ किया। इन योजनाओं में वार्ड संख्या 67 में हाजीगंज मोड़ से नेहरू टोला होते हुए सिटी स्टेशन तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य ( 2,22,71,278 रुपए), वार्ड संख्या 61 के रानीपुर अड्डा से सती सत्यवान मंदिर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (35,17,523 रुपये) वार्ड संख्या 65 में अशोक राजपथ स्थित टेढ़ीघाट से खाजेकला घाट तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण (99,46,827 रुपये), वार्ड 59 के पानी टंकी मोड़ से रुस्तमपीर की गली तक सड़क का पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण (36,80,638 रुपए), वार्ड संख्या 59 के खाजेकला सिटी कोर्ट रोड सीता मंदिर के सामने से रजक पंचित बैठक होते हुए खाजेकला स्कूल, मस्जिद तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (56,45,423 रुपये), वार्ड संख्या-60 के प्यारे भटियारे बड़े नाला का निर्माण (1,68,91,633 रूपये), वार्ड संख्या-60 के गोल्डन प्लास्टिक से लाला टोली होते हुए सदर गली तक सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण (74,46,998 रूपये), वार्ड संख्या-58 के रंगोली पेन्ट से अम्बेदकर काॅलोनी होते हुए न्यू काॅलोनी तक सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण (78,83,556 रूपये), वार्ड संख्या-57 के नीम की भट्टी जमुना कुआँ के पीछे सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण (37,50,462 रूपये), वार्ड संख्या-57 के गुलजारबाग ब्रह्म स्थान से रोहित पुजा दुकान होते हुए मिरचाईया टोला अखाड़ा तक सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण (55,48,612 रूपये), वार्ड संख्या-57 ब्रह्म स्थान मंदिर के पिछे बोरिंग कार्य (3,40,396 रूपये), वार्ड संख्या-57 दादर मंडी कुशवाहा पंचित बैठका के पास बोरिंग कार्य (3,40,396 रूपये), वार्ड संख्या-57 सादिकपुर में शेषनारायण मेहता के पास बोरिंग कार्य (3,40,396 रूपये), वार्ड संख्या-57 तुलसी मंडी गढ़ी पर कुशवाहा पंचित बैठका वाली गली में बोरिंग कार्य (3,40,396 रूपये), वार्ड संख्या-54 के बजरंगपुरी का मुख्य सड़क शिव मंदिर से दक्षिण शहीद भगत सिंह पथ, डाॅ॰ ए॰के॰ जायसवाल के अस्पताल तक सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण (2,28,63,950 रूपये), वार्ड संख्या-56 के खरौनिया में सकलदेव महतो के घर से मिश्राजी के घर होते हुए कीडजी स्कूल तक सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण (1,27,49,171 रूपये), वार्ड संख्या-56 रानीपुर पैजावा में रामजीवन नगर रोड नं॰-1 में सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण (28,06,600 रूपये)कार्यारंभ के मौके पर श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र का निरन्तर विकास हो रहा है और यह अनवरत चलता रहेगा।

कोई ऐसा मोहल्ला और गली नहीं बचा, जहां विकास की किरणें नहीं पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र का निरंतर विकास मेरी प्राथमिकता और नैतिक दायित्व है। इस मौके पर पटना नगर निगम की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर, श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, वार्ड 67 के पार्षद श्री मनोज कुमार, वार्ड 61 की पार्षद, श्रीमती उषा देवी, वार्ड 65 की पार्षद, श्रीमती तरूणा राय, वार्ड संख्या-59 की पार्षद, श्रीमती निलम देवी, वार्ड संख्या-57 की पार्षद, श्रीमती गायत्री देवी, वार्ड संख्या-54 के पार्षद, श्री विनय कुमार बाला, श्री रूपनारायण मेहता, श्री बलराम मण्डल, प्रभाकर मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राय, सुरेश पटेल, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार जितु, राजु गुप्ता, राजु मेहता, स्मिता रानी, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, महेश पासवान, दिलीप पासवान, नीतीश कुमार, मोहन निषाद, नरेश मेहता, कौशल अम्बष्ट, राहुल राज सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999