
कंगन घाट से पटना साहिब गुरुद्वारा तक का होगा कोरिडोर की निर्माण – बिहार सरकार
पटना सिटी, (खौफ 24) तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जो कि विश्व भर में आस्था का केंद्र है , यहाँ दिन प्रतिदिन देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है , जिसके संदर्भ में आज बिहार सरकार के गृह अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ जी , पटना ज़िला अधिकारी श्चंद्रशेखर सिंह जी भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि जी , पर्यटक विभाग के सचिव अभय कुमार जी , पर्यटक विभाग के एम डी नन्द किशोर जी समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों में कंगन घाट से लेकर तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी गुरुद्वारा तक कोरिडोर, सौन्दर्यकरण , चौड़ीकरण, मल्टी स्टोरेज पार्किंग, एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण , तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह एवं प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों के साथ किया
बिहार सरकार द्वारा जल्द ही कोरिडोर के लिए सारी व्यवस्था कर ली जायेगी एवं जल्द ही इसका निर्माण किया जायेगा ताकि दशमेश पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज जी के पावन प्रकाश स्थान तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का जाम एवं कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े निरीक्षण के उपरांत आये हुए तमाम अधिकारियों ने दशमेश पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज जी के पावन प्रकाश स्थान में मत्था टेक गुरू महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके उपरांत प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही एवं उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह ने सम्मानित किया साथ में अमरजीत सिंह शमी एवं कार्यालय पदाधिकारी मौजूद थे