
उपस्वास्थ्य केंद्र में दो माह पूर्व बनाये गए चहारदीवारी में पड़ा दरार
अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा से सटे पथराहा पंचायत के वार्ड-13 स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र घूरना में विगत दो माह पूर्व 15 वीं वित्त आयोग योजना मद से पंचायत समिति के द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें दरार पड़ गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय ग्रामीण जानकारी देते हुए कहा दो माह पूर्व चहारदीवारी निर्माण में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा घटिया ईंट, लोकल नदी का बालू और घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था, जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया गया था। संबंधित जेइ को जानकारी भी दिया गया , योजना बोर्ड के अनुसार 12,76700 रुपए की लागत से किया गया निर्माण।
लेकिन किसी ने कोई जांच व कार्रवाई नहीं किया और आज हल्की वारिस होते ही दीवाल में दरार पड़ गया जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा इसकी जांच वरीय अधिकारी से होनी चाहिए। उन्होंने एक और खुलासा किया कि लगभग 50 मीटर चहारदीवारी नहीं बनाया गया है, और कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि ग्रामीणों के आरोप में कितनी सच्चाई है।इस बाबत जेइ शंभू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच करते हैं कार्रवाई की जाएगी