अपराध नियंत्रण ब्यूरो जोरहाट जिला टीम ने श्रमिक दिवस मनाया
असम(मनीष कुमार गुप्ता): आज अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष में जोरहाट ब्यूरो टीम ने गढ़ अली स्थित कार्यालय में श्रमिको को सम्मान देने का कार्यक्रम किया जिसका संचालन आर्यन प्रजापत (जनरल विंग के जिला सचिव) ने कीया। इस अवसर पर संगीता कलवार जी (महिला विंग की जिलाध्यक्ष) ने संस्था का परिचय एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुवे श्रमिको से जुड़े अधिकारों पर जानकारी दी।सुमित दासगुप्ता (युवा विंग के जिलाध्यक्ष) ने आज के मजदूर दिवस मनाने की महत्ता को उपस्थित श्रमिको के समक्ष प्रस्तुत किया।
इसके बाद आमंत्रित अतिथियों का सम्मान कर उनके उत्कृष्ठ योगदान व सामाजिक प्रेरणा हेतु NHRCCB श्रमिक सेवा सम्मान पत्र प्रदान किया जिनमे बैजयंती हजारिका,गोपाल बासफोर और विजय बासफोर सामिल रहे। इसके बाद रूपा फुकोन जी (सक्रिय सदस्य) ने अपना परिचय देते हुवे संस्था के साथ जुड़कर अपना अनुभव प्रकट किया अंत में सुमित जी ने आज के कार्यक्रम में भाग लेने के वाले सभी सदस्य एवम पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे आज के कार्यक्रम का समापन किया।
आज के कार्यक्रम को सुंदर और सफल बनाने में जोरहाट एनएचआरसीसीबी टीम की ओर से उपस्थित सदस्य क्रमशः संगीता कलवार जिला अध्यक्ष महिला विंग, सुमित दासगुप्ता (युवा विंग के जिला अध्यक्ष रूपा फुकन सक्रिय सदस्य, आर्यन प्रजापति जिला महासचिव, राणा दास जिला सचिव अमित गुप्ता सक्रिय सदस्य और हरविंदर सिंह स्वयंसेवक सुमित दासगुप्ता, जिलाध्यक्ष यूथ विंग )