
अपराधी कन्हाई ने हाथ में लगी हथकड़ी वाले रस्से को फंदा बनाकर आत्म हत्या करने की कोशिश
पटनासिटी(खौफ 24): राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई इसी क्रम में पटना सिटी के चौक थाना की पुलिस ने कैमाशिकोह इलाके से कुख्यात अपराधी कन्हाई कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया ,जहां पुलिस उससे पूछ ताछ करने वाली थी की मौका देखकर अपराधी कन्हाई ने हाथ में लगी हथकड़ी वाले रस्से को फंदा बनाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की और अचेत हो गया । जिसे देख पुलिस के पसीने छूट गए।
वही पुलिस ने आनन फानन में अपराधी कन्हाई कुमार को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस कस्टडी में उसका इलाज शुरू किया गया। वही चिकित्सकों ने प्रथम उपचार कर स्थिति को कंट्रोल किया । चिकित्सकों के अनुसार अपराधी अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया की अपराधी कन्हाई हत्या,लूट जैसे कई अपराधिक मामलों में सामिल रहा है ,वह हाल में ही जेल से छूट कर आया था जहां गुप्त सूचना मिली थी फिर से अपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है