
अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून डाला
मसौढ़ी, (खौफ 24) पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार की देर रात खेत पटवन कर रहे एक किसान को अपराधियों ने गोली मार दी। आनन फानन में किसान को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पिपरा थाना की पुलिस और मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। मृतक व्यक्ति की पहचान पिपरा थाना के शेखपुरा निवासी सुरेंद्र केवट (52) के रूप में हुई है। सूचना पाकर फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास पटना एम्स पहुंचे और उन्होंने परिवार के लोगों को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया है।
बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाएं बिहार में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। खासकर राजधानी पटना पूरी तरह अपराधियों के गिरफ्त में है। सरकार को और पुलिस प्रशासन को इसका जरा भी परवाह नहीं है। सरकार अपना गद्दी बचाने और चुनाव में जुटी हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुरेंद्र केवट शनिवार की देर-रात खाना खाकर गांव के बाहर बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे 78 के किनारे स्थित खेत में लगे केविन पर जाकर खेत पटवन कर रहे थे। इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी वहां पहुंचे और सुरेंद्र केवट पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच लोगों ने घायल अवस्था में सुरेंद्र केवट को पटना की एम्स में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पिपरा थाने को दी।
घटना एवं अग्रतर कार्रवाई के सम्बन्ध में पटना नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि पिपरा थानान्तर्गत 01 व्यक्ति को गोली लगने एवं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली गई, जहां यह पुष्टि हुई कि उक्त घायल व्यक्ति की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी-02 घटनास्थल पर पहुंचकर FSL टीम की मदद से साक्ष्यों का संकलन किया गया है।