अपराधियों ने दिन दहाड़े किया यूट्यूबर की हत्या!

औरंगाबाद, (खौफ 24) अपराधियों ने दिनदहाड़े एक यूट्यूबर की गोली मारकर गत्या कर दी। वह यूट्यूब चैनल चलाने के साथ प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर का काम भी करता था। मामला जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा – मटपा रोड की हैं, जहां दिन-दहाड़े अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी 35 वर्षीय रंजीत पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक उक्त रास्ते से प्रतिदिन अपने घर से औरंगाबाद डॉक्टर जन्मेजय के पास कंपाउंडर का काम करने जाता था। बुधवार की सुबह जब वह ओरंगाबाद जा रहा था। घात लगाए अपराधियों ने पहले रोका और कुछ बातचित के बाद गोली मारकर यूट्यूबर की हत्या कर दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े परंतु जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक अपराधी बाइक से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते हैं कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और जायजा लिया। इस दौरान मृतक के परिजन मामले की जांच के लिए वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की बात पर अड़ गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि रंजीत सामाजिक समस्याओं को यूट्यूब चैनल के माध्यम से उठाते रहते थे। परिजनों ने मामले की जांच कर अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। मृतक के दो लड़की और एक लड़का हैं। एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना काफ़ी दुःखद हैं। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। कुछ साक्ष्य मिले हैं, जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999