अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली!

पटना सिटी, (खौफ 24) मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा का पुल के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एनएमसीएच भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

आप को बता दे की पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा का पुल के पास का है जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोपाल महतो नामक व्यक्ति को सुबह गोली मार फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है की गोपाल महतो पश्चिमी कस्बा के रहने वाले है और वह सब्जी बेचने का कारोबार करते है हर दिन की तरह सब्जी का दुकान खोलने के लिए जा रहे थे तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम वहीं इस पुरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है अब देखना होगा कि इस मामले की गुत्थी पटना पुलिस कब तक सुलझा पाती है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999