
अपराधियों ने एक पुलिस जवान को मारी गोली!
फुलवारी शरीफ, अजीत। रविवार की सुबह राजधानी पटना में बेखौफ़ दुह्साहसी अपराधियों ने एक पुलिस जवान को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलती है पुलिस महकमे मे खलबली मच गया. वहीं परसा बाजार थाना पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. परसा बाजार थाना अंतर्गत पटना पुनपुन मार्ग पर मंगली चक के पास राहगीर से छीन छोड़ करते देख वहां से गुजर रहे एक पुलिस जवान को विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली, गोली पुलिस जवान के पेट मे लगी है, पीएमसीएच भेजा गया… अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापमारी जारी है.घायल जवान ए टी एस का बताया जा रहा है.
घटना की पुष्टि करते हुए परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि मंगली चक के पास किसी राहगीर से अपराधी छीन छोड़ का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान वहां से एक पुलिस का जवान भी गुजर रहा था. पुलिस का जवान ने अपराधियों को ललकारा और उससे भिड़ गया. उसके बाद अपराधियों ने पुलिस जवान के पेट में गोली मार दी. जवान को एक गोली लगी है. गंभीर हालत में फिलहाल इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. वही अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंघालते हुए छापेमारी की जा रही है
()