अपराधियों ने लूटपाट के दौरान किराना दुकानदार सहित तीन को मारी गोली, रुपये लूट हुए फरार!
बिहार, (खौफ 24) मुजफ्फरपुर में बेलगाम अपराधियों का खूनी तांडव जारी है एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने सरेआम गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। शनिवार कि देर शाम अपराधियों ने एक किराना दुकानदार सहित तीन को गोली मार कर घायल कर दिया और उसके पास रहे नकद रुपयों को भी लूट लिया। घटना के बाद घायलो को आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचाया गया, जहा से परिजनो ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल ले कर चले गए । घायल दुकानदार की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार स्थित नंदलाल साह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घायलो से पूछताछ कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है।
आपको बता दे कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार स्थित नंदलाल साह के किराना दुकान में लूट पाट के दौरान तीन लोगों को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दि है, बताया जा। रहा है कि नंदलाल साह और उनके पुत्र निरज अपने दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान दो बाइक पर सवार हेलमेट पहने चार से अपराधी दुकान पर आकर लूटपाट करने लगे जिसका विरोध पिता पुत्र ने किया तो बिरोध करने पर दोनो को गोली मार दि, यह देख नंदलाल साह के भाई पूर्व सरपंच बिजय प्रभाकर भी बचाने दौरे जिसपर अपराधीयों ने उन्हे भी गोली मार दि और दुकान में रखा कैश लूट कर फरार हो गए, ग्रामीणों के मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया , जहा से परिजनो ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजनों का कहना है कि घायल नंदलाल साह कई वर्षों से नेउरा बाजार में किराना दुकान चलाते है। प्रतिदिन के तरह वह शनिवार की देर शाम को दुकान बंद करने से पहले अपने बेटे नीरज के साथ पूरे दिन कि बिक्री का हिसाब कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने उनके दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे। जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद उनके बेटे नीरज को भी गोली मारी , भाई और भतीजे को गोली मरते देख नंदलाल साह के भाई पूर्व सरपंच बिजय प्रभाकर भी बचाने दौरे जिसपर अपराधीयों ने उन्हे भी गोली मार दि । शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग दौड़े, पर चारो बदमाश बाइक से लूट कि रकम ले कर फरार हो गए। गोलीबारी में तीन के घायल होने कि सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने बताया कि जख्मी का बयान अभी नहीं लिया गया है। ब्यान के बाद ही लूट कि राशी का पता चल पायेगा। आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।