खेत में ले जाकर युवक को अपराधियों ने मारी गोली!
पटना, (खौफ 24) बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। अपराधियों के युवक के सिर में गोली मारी है मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मौके पर पहुंचे मसौढ़ी डीएसपी कन्हैया कुमार ने बताया कि धनरूआ के वीर गांव में युवक की हत्या की खबर हमें मिली थी। इसके बाद मौके पर दलबल के साथ पुलिस पहुंची थी। मौके पर पहुंच पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है। घटना को किन कारणों की वजह से अंजाम दिया गया है,तहकीकात की जा रही है। मरने वाला युवक कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। मामला गंभीर है इसलिए हम हर मुद्दे पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक को दो गोली लगी है, हाथ भी बंधा हुआ था। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।