अपराधी बेलगाम : दिनदहाड़े हो रही डकैती, घरों के टूट रहे ताले

धनबाद(खौफ 24): हर तरह के अपराधी बेलगाम हो गए हैं. शूटर हो, आर्थिक अपराधी हो अथवा घरों में चोरी करने वाले, सारे के सारे अपनी मर्जी कर रहे हैं. धनबाद के लोग अगर सुरक्षित है तो वह अपनी किस्मत से, न कि पुलिस की चौकस व्यवस्था से. हत्याओं का दौर तो चल ही रहा है, आर्थिक अपराधी अपने मन के मुताबिक काम कर ही रहे हैं, इधर चोरों ने भी लोगों को परेशानी में डाल दिया है. दिनदहाड़े घर में डकैती हो जा रही है.

ऐसा ही एक मामला कतरास थाना क्षेत्र में सामने आया है. हीरक रोड के किनारे स्थित मानसिंह पुरवा बस्ती में रविवार को दिनदहाड़े रिवाल्वर लहराते हुए 5 अपराधी घर में घुसे और घरवालों को एक कमरे में बंद कर लूटपाट की. यहां से डकैतों को लाखों की संपत्ति हाथ लगी है. इस संपत्ति में गहने भी शामिल है. घर के मालिक घर में नहीं थे. वे कहीं छत्तीसगढ़ में नौकरी करते हैं. घर में महिलाएं और बच्चे थे. अपराधी उन्हें रिवाल्वर का भय दिखा कर कमरे में बंद कर दिया. यह घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है. खासियत यह है कि महिला ने 2 लोगों को पहचान लिया है और उनके नाम भी पुलिस को बता दिए हैं. अब देखना है इस मामले में पुलिस आगे क्या करती है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शहर की सुरक्षा पर खड़ा हो रहा सवाल

इसके अलावा चोरों का आतंक शहर के अन्य हिस्सों में भी जारी है. धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद नगर में भी चोरी हुई है. यह परिवार घर में ताला बंद कर कहीं बाहर गया था कि चोरों ने हाथ साफ कर लिया. इसी तरह धनबाद थाना क्षेत्र की हाउसिंग कॉलोनी में भी चोरी हुई है. दामोदरपुर चोरी की घटना हुई है. जोरापोखर थाना क्षेत्र में भी घटनाएं हुई है. पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी पहले की तरह चुस्त-दुरुस्त नहीं रह गई है. ऐसे में शहर की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999