
आपसी दुश्मनी में 5 लाख लागत की फसल को किया बर्बाद
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत अचरा पंचायत के मौजा भेरवार में 2 एकड़ तथा सुपौल जिले के बलुआ थाना अंतर्गत मौजा परसा में 2.50 एकड़ जमीन में लगे मक्का खेत में असामाजिक तत्वों के द्वारा जहरीली दवाइयों का छिड़काव कर फसल बर्बाद करने की मामला प्रकाश में आया है।
मामले को लेकर पीड़ित सुपौल जिले,के बलुआ थाना, क्षेत्र परसा निवासी मोसोमात शौकत आरा, पति-स्व०मोतिउर रहमान ने फुलकाहा थाना एवं बलुआ थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शाह अख्तर अली, उम्र -55 बर्ष पिता स्व० शाह मोहम्मद अली उर्फ दोस्त मोहम्मद एवं आसिफ खान,उम्र -32 बर्ष पिता शाह अख्तर अली दोनों साकिन-परसा,थाना- बलुआ बाजार, जिला सुपौल ने चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर कुछ जहरीली दवाइयों का छिड़काव मक्के के खेत में कर दिया है
जिससे खेत में लगे पूरा फसल बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कथित घटना खेत में मौजूद बटाईदार के द्वारा देखा गया। बटाईदार के द्वारा विरोध करने पर बटाईदार को जबरन गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। बटाईदार के द्वारा जब हम लोगों को सूचना दी गई तो हम लोग खेत पर जब तक पहुंचते तब तक जहरीली दवाई का छिड़काव करके सारे लोग वहां से जा चुके थे।
इसी प्रकार की घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र से सटे बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के मौजा परसा स्थित ढाई एकड़ जमीन में भी लगा मक्के की फसल पर जहरीली दवा का छिड़काव किया है। कुल जमीन लगभग 4.50 एकड़ में लगे फसल को नामित व्यक्तियों के द्वारा बर्बाद कर दिया गया है। जिसका नुकसान लगभग 5 लाख रुपये का पीड़ित के द्वारा बताया गया है। इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है।
गांव के लोगों ने भी पीड़ित के द्वारा लगाया गया आरोप को सही ठहराया है। मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया कैसर अली ने कहा इस प्रकार की हरकत दबंगई जैसा है। गरीब आदमी को परेशान करने जैसा है। दबंगों के द्वारा पीड़ित महिला की जमीन को हड़पने की नीयत से ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान दें और जो भी दोषी लोग हैं उन्हें गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलावें।