साइबर थाना एसपी ने किया उद्घाटन एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर समेत होंगे 15 पुलिसकर्मी
नालंदा(राकेश): नालंदा में साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए जिले में पहला साइबर थाना की शुरुआत की गयी । शुक्रवार को एसपी अशोक मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया । थाने में एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर समेत कुल 15 पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है । ज्योति शंकर को जिले का पहला साइबर डीएसपी बनाया गया है। थाने में एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर, तीन दारोगा, एक प्रोग्रामर, दो सिपाही, तीन डाटा सहायक व एक चालक सिपाही होंगे। इस मौके पर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बढ़ रहे साइबर अपराधों के देखते हुए इस थाना की शुरुआत की गयी है |
इनका काम साइबर एफआईआर, अनुसंधान व छापेमारी करने के अलावा जागरूकता फैलाना व बचाव के उपाय बताना भी इनका होगा। कांडों की जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे। पर्यवेक्षण डीएसपी या थानाध्यक्ष करेंगे। साइबर थाना खुलने से कुछ हद तक साइबर फ्रॉड पर लगाम लग सकता है | इस मौके पर डीएसपी ज्योति शंकर , सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी , नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के आलावा कई लोग मौजूद थे |
()