
बेटी का बॉयफ्रेंड ने सुपारी देकर वकील की हत्या करवा दी
पटना, (खौफ 24) हत्या मामला का पटना पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा दिया है बीती दिनों दिनदहाड़े सुलतानगंज थाना से महज 300 गज की दूरी पर वकील जितेंद्र मेहता की गोली मारकर हत्या मामले को पटना पुलिस ने 48 घंटे में मंगलवार को सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक पिस्तौल और एक मैगजीन भी पुलिस ने बरामद किया है.
बड़ी बेटी के बॉयफ्रेंड ने पिता को मरवा दिया घटना को अंजाम देने में कोई और नहीं बल्कि वकील की बेटी का बॉयफ्रेंड था, जिसने शूटर को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की हत्या करवा दी. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई थी, उसी वक्त से हम लोग अनुसंधान में जुट गए थे. 24 घंटे के अंदर इस कांड में शामिल सभी लोगों की जानकारी इकट्ठा कर ली गई और 48 घंटे के अंदर इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.